बीस साल बाद
एक दिन मैंने बहुत ही गुरूर में कहा, "तुम्हारा सबसे बेस्ट किस मेरे साथ ही होगा!" तुम चौंक गए। तुम्हे कुछ अजीब लगा।
तुम ने पुछा, "तुम्हे मुझमे क्या अच्छा लगा था?"
मैंने कहा, "पहली बार जब हमारी बात हुई थी, तब भी तो बताया था तुम्हे।"
तुम्हे याद हो, ऐसा कोई ज़रूरी नहीं।
मुझे तुम में ऐसा क्या
अच्छा लगता है? मुझे तुम से प्यार क्यों है? तुम्हारी आवाज़ से, तुम्हारे विचारों से, तुम्हारे गानों से, तुम्हारे नीले शर्ट से, तुम्हारे देशप्रेम से, मुझसे नज़र ना मिलाने से, तुम्हारे सिंहासन नुमा सोफे पर बैठने के अंदाज़ से। इन सबसे, इनमे कुछ भी कम होता तो... इन सब में से तो कुछ काम हो ही नहीं सकता। सब एक दुसरे से जुड़े हुए है। या ये कहूँ कि सब एक दुसरे से ही निकलते है।
जब मैंने तुम से कहा की सबसे बढ़िया किस मेरे साथ ही होगा, मेरा दिल ही जानता है
की मैंने कितनी हिम्मत उठायी थी। पर इसमें ऐसी हिम्मत की कौनसी बात थी?
हिम्मत मुझे इसलिए जुटानी पड़ी थी, क्यों की मैं पहली बार किसी से ऐसे बातें कर रही थी। तुम पर - तुम पर क्या - दुनिया में किसी पर भी, ऐसा हक़ जता रही थी। इतना ग़ुरूर पहली बार, ऐसे शब्द पहली बार किसी से भी, दुनिया में, कह रही थी। ये ग़ुरूरअपने औरत होने पर था, की तुम्हे सबसे बेहतर प्यार मैं ही करुँगी। मर्दों की कमी तो मुझे कभी थी नहीं, और सभी खास ही थे। लेकिन ऐसी ग़ुरूर भरी बात कभी नहीं की। प्यार का ये रूप तुम्हारे लिए देखकर मैं खुद अचरज में हूँ।
आज तक सोच रही हूँ, ये मैंने क्या कहा, और क्यों कहा?
फिर से वही २० साल पुराने दिन याद आते है। उन्हें याद नहीं करना चाहती। बचने के लिए फेसबुक पोस्ट देखती हूँ। उस मरी हुई लड़की के बारे में पढ़ती रही। यादें ज़िंदा हुए बिना नहीं रहती।
"मैं तुम्हारे साथ इसलिए ये सब कर रहा हूँ, ताकि तुम फोकस्ड हो जाओ, और आईएएस क्लियर कर लो।" "मुझ पर इलज़ाम मत लगाओ, तुम्हे भी तो यही चाहिए था।" "तुम अपने बॉय फ्रेंड को मेरे घर ले जा सकती हो, लेकिन पहले मेरे साथ..." । " मेरा पति ऐसा कभी नहीं कर सकता"। "ऑय डोंट बिलीव यू, यू आर लाइंग"।
ऐसे कई शब्द सजीव हो गए। जो कभी मुझसे कहे गए थे। अकेले ही इससे निकलना था। और निकल भी गयी। लेकिन उसके बाद इंटेलीजेंट और स्मार्ट मर्द को देखते ही दूर हो जाती हूँ। किसी इंटेलीजेंट मर्द से बहुत कम बात की, हाथ लगाना तो बहुत दूर की बात है। अपने आप ही स्ट्रीट स्मार्ट और एवरेज किस्म के लड़के ही पसंद आते। बीस बाइस साल ऐसे ही निकल गए। कई आशिक़िया, कई ब्रेक उप, कई किस्म के प्यार, कई किस्म के दर्द, और फिर वही प्यार का घेरा। प्यार करना है, बस इतना पता था। कितने सुन्दर रिश्ते। कितने तरीकों से मुझे संवारते हुए, निखारते हुए, मज़बूत बनाते हुए।
जब तुम्हे पहली बार देखा और सुना, मेरे दिमाग के बुद्धिमान हिस्से को तुम भा गए। फिर मैंने और देखा और सुना तुम्हे। यकीन नहीं हुआ की कोई ऐसे भी बोल सकता है। मन में खूब सवाल आये, लेकिन सोचा छोड़ो। लेकिन पाया की मन ही मन तुम से बातें करने लगी हूँ। एक ऐसे शख्स के साथ, जिसके साथ (पुराने हालातों में) देखती तक नहीं।
फिर एक दिन तुम से चैट पर बात भी कर ली। उस दिन भी बताया था, आज भी बता रही हूँ, तुम से बात करके मैंने खुद को जोड़ा है, कितने सालों बाद, खुद की मेहनत से, खुद के जतन से। क्यों ना आये घमंड!!!
तुम्हे ललचायी नज़रों से देखना मुझे अच्छा लगता है, तुम्हे प्यार करके मैं खुद से प्यार करती हूँ। तुम से फ़्लर्ट करते हुए खुद को सुन्दर महसूस करती हूँ। उन सभी डरों से खुद को मुक्त पाती हूँ, जो इतने दिनों से पीछा नहीं छोड़ रहे थे। अपने ही तरीकों से तुमको रिझाती हूँ मैं मन ही मन।
लेकिन शायद तुम समझ ना पाए इसके महत्त्व को। तुम ने सोचा होगा, शायद, बहुत ही घमंडी है, या फिर सुपरफिशिअल। हां, मैं तो सिर्फ गेस ही कर सकती हूँ। तुम से दूर जो हूँ। तुम बोलते रहते हो, मैं सुनती रहती हूँ।
इस रेप घटना का तुम ने बहुत खंडन किया। तुम्हारे नज़रिये अनोखे है। देव आनंद के गाने "पल भर के लिए कोई हमें प्यार कर ले..." में एक लड़की को, जब तक वो हाँ नहीं कहती, तब तक तंग करने की आज़ादी पर तंज कसते हुए तुम ने पॉपुलर कल्चर को आड़े हाथों लिया। मैंने भी कुछ लिखा, "जिनका रेप हुआ था, और जो ज़िंदा है, उनकी आँखों में से एक और आंसू आया है"। तुम ने नहीं देखा।
तुम बहुत अच्छा बोल रहे हो, तुम कभी किसी का बुरा नहीं चाहते हो। लेकिन तुम मुझे नहीं देख रहे हो। तुम ने नहीं देखा की मैं बहुत विचलित हो रही हूँ। तुम ने नहीं
देखा की एक सजीव लड़की तुम से दो बोल बोलना चाह रही है।
हां, पता है मुझे, तुम मरहम नहीं हो, तुम मेरे नहीं हो, मैं तुम्हारी नहीं हूँ, ये प्यार भी नहीं
है, ये सिर्फ एक लम्हा है। लेकिन इसका मैं एक भिन्न किस्म का अंत चाहती हूँ। फिर से हंसना चाहती हूँ, कुछ देर के लिए, फिर से प्यार करना चाहती हूँ, बस। तुम्हारे लाइफ का
बेस्ट किस देना चाहती हूँ!!!
Comments
Post a Comment